ICC Women’s T20 World Cup 2024 की शुरुआत हो गयी है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ये वर्ल्ड कप खेलेगी। भारत का पहला मैच आज (4 अक्टूबर) को न्यूजीलैंड के खिलाफ है। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 6 अक्टूबर को होगा।
ICC Women’s T20 World Cup 2024 की मेजबानी बांग्लादेश से संयुक्त अरब अमीरात शिफ्ट कर दिया गया है। पहले महिला विश्व कप की मेजबानी बांग्लादेश कर रहा था, लेकिन बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद सुरक्षा के मद्देनजर इस टूर्नामेंट को अब संयुक्त अरब अमीरात शिफ्ट कर दिया गया। अब विश्व कप का पूरा टूर्नामेंट शारजाह और दुबई में खेला जायेगा।
वर्ल्ड कप का उद्घाटन मैच बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच हुआ, जिसे बांग्लादेश ने 16 रनों से जीत लिया। इस वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही है। 18 दिनों तक चलने वाले इस वर्ल्ड कप में 23 मैच खेले जायेंगे और इसका फाइनल मैच 20 अक्टूबर को खेला जायेगा।
ICC Women’s T20 World Cup 2024:- टीम इंडिया के लिए शानदार मौका !
ICC Women’s T20 World Cup 2024 भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए शानदार मौका है क्यूंकि इसी वर्ष ही भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर T20 विश्व कप अपने नाम किया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पास ये शानदार मौका है की ये वर्ल्ड कप जीतकर उनकी बराबरी करे। भारतीय टीम का सबसे बड़ा चैलेंज वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों को हराना होगा।
महिला T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 2009 में हुई थी। वर्ल्ड कप का पहला ख़िताब इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर अपने नाम किया था। अभी तक महिला वर्ल्ड कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 6 बार T20 वर्ल्ड कप का ख़िताब अपने नाम किया है। जबकि वेस्टइंडीज ने 2016 का T20 वर्ल्ड कप आस्ट्रेलिया को हराकर अपने नाम किया था। अभी तक भारतीय टीम का सर्वश्रेस्ट प्रर्दशन 2020 में रहा है जहां उसे फ़ाइनल में पहुंचकर ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन भारतीय टीम के मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए इस बार की ख़िताब का प्रवल दावेदार मानी जा रही है।
महिला T20 वर्ल्ड कप में 2024 :-
ग्रुप A:- भारत , श्रीलंका, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया
ग्रुप B:- साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज़, बांग्लादेश, स्कॉटलैंड
भारतीय टीम :- हरमनप्रीत कौर ( कप्तान ), ऋचा घोष ( विकेटकीपर ), शेफाली वर्मा, दीप्ती शर्मा, स्मृति मंधाना ( विकेटकीपर), दयालन हेमलता, पूजा वस्त्रकार, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), आशा शोभना, राधा यादव, सजना सजीवन, श्रेयंका पाटिल, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, जेमिमा रोड्रिग्स
ट्रेवलिंग रिज़र्व :- उमा क्षेत्री ( विकेटकीपर ) सायिमा ठाकोर, तनूजा कँवर
नॉन- ट्रेवलिंग रिज़र्व:- राघवी बिष्ट, प्रिया मिश्रा
Discover more from Suryanews24
Subscribe to get the latest posts sent to your email.